बिंग इमेज क्रिएटर क्या है? Free में बनाए AI Images

All About Bing AI Image Creator in Hindi
Bing AI Image Creator
Sachchidanand
3 Min Read

ChatGPT की सफलता के बाद माइक्रोसॉफ्ट अपने Bing सर्च इंजन को और भी अधिक एडवांस बना दिया है, माइक्रोसॉफ्ट ने Bing Search Engine के लिए एक और कमाल का AI Tool लांच कर दिया है जिसका नाम Bing Image Creator (बिंग इमेज क्रिएटर) है। इस AI Tool की मदद से चुटकियों में आप कोई भी टेक्स्ट कमांड देकर कमाल के AI फोटो बना सकते हैं।

बिंग इमेज क्रिएटर OpenAI के DALL-E डीप लर्निंग मॉडल पर आधारित है। इसमें यूजर्स को AI फोटोज बनाने की अनुमति दी जाती है। बता दे कि ChatGPT भी OpenAI के मॉडल पर आधारित है।

Bing Image Creator
Bing Image Creator

बिंग इमेज क्रिएटर क्या है?

पिछले कुछ दिनों में आपने बहुत से ऐसे AI Tools को देखा है जिसकी मदद से AI Photos और Videos बनाए जा सकते है, बिंग का यह टूल भी कुछ उसी कांसेप्ट पर आधारित है जहा आप आपने टेक्स्ट को बिना किसी झंझट आसानी से AI Images Generate कर सकते है।

Bing के इस नए AI Tool की मदद से आप आपने दिमागी ख्याल को तस्वीरों में बदल सकते है, बस आपको एआई चैट बोर्ड को कुछ टेक्स्ट कमांड यानि प्रॉम्ट देना है और चंद सेकंड में आपके सामने मजेदार तस्वीरें होंगी।

बिंग इमेज क्रिएटर का इस्तेमाल कैसे करें?

Step 1: Bing AI Image Creator का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको bing.com/create पर जाना होगा

Bing Image Creator

Step 2: इस पेज पर जाकर सबसे पहले अपना “प्रॉम्ट” यानि अपने इमेज का टेक्स्ट लिखना है जो आप बनाना चाहते है। उदहारण के लिए आपको खेत में काम करते हुए एक बन्दर की तस्वीर चाहिए तो आप लिखे “a monkey working in village fields” या जो भी आप इमेज बनाना चाहते है। फिर “Join & Create” पर क्लिक करें –

Step 3: अब आपको अपने Microsoft Account से लॉगिन करना होगा, अगर आपके पास कोई Microsoft Account नहीं है तो आप Create New One पर क्लिक कीजिए और कुछ स्टेप्स में अपना अकाउंट बना ले। अकाउंट बनते ही आपका इमेज क्रिएट होना शुरू हो जायेगा। कुछ ही सेकंड में आपके स्क्रीन पर आपके द्वारा दिए गए प्रॉम्ट के आधार पर कुछ तस्वीरें दिख जाएगी –

Step 4: Bing Image Creator आपको पहली बार 25 Boost देता है जो आपके AI Image को तेजी से बनाने में मदद करता है।

Step 5: अगर आपको अपने प्रॉम्ट के लिए कोई अच्छा आईडिया नहीं मिल रहा है तो आप “Surprise Me” पर क्लिक कर सकते है, जिसके बाद बिंग का AI Tool आपके लिए कुछ मजेदार Prompt Ideas Generate करेगा जिसकी मदद से आप अपने अनुसार मनचाहा इमेज बना सकते है।

Important Links

Share This Article
3 Comments