गूगल म्यूजिक एलएम क्या है? Google Music LM in Hindi

AI की दुनिया में लगातार नए नए तरह के प्रयोग और टूल्स लांच हो रहे है, कही आप Chat GPT और Google Bard जैसी टेक्स्ट बेस्ड टूल्स से सवालों के जवाब ढूंढ सकते है तो कुछ ऐसी टूल्स है जिसकी मदद से आप तस्वीरें और वीडियो भी बना सकते है।

इसी बीच Google ने एक और कमाल का AI Tool लांच किया है जो कि बिलकुल ही अलग तरह का है, गूगल के इस नए एआई टूल (Google New AI Tool) का नाम है म्यूजिक एलएम (Google MusicLM).

यह एक टेक्स्ट-टू-म्यूजिक जेनरेशन वाला टूल है जिसकी मदद से आप टेक्स्ट लिखकर गूगल से म्यूजिक बना सकते है, तो आइए गूगल के इस नए और कमाल के टूल के बारे में विस्तार से जानते है –

Google MusicLM
Google MusicLM

Google MusicLM क्या है?

गूगल का यह टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर बेस्ड है जिसकी मदद से टेक्स्ट को म्यूजिक में बदला जा सकता है। गूगल ने इस टूल को लेकर इसी साल जनवरी में घोषणा कि थी और अब मई महीने में गूगल ने पब्लिक को इसे टेस्ट करने के लिए आमंत्रित किया है।

गूगल का नया टूल म्यूजिक मेकर के लिए काफी काम का साबित हो सकता है, इस टूल के जरिए 24Hz तक की आवाज पैदा की जा सकती है और कई मिनटों तक संगत की जा सकती है।

Google MusicLM को कैसे यूज करें?

MusicLM को अभी एक्सपेरिमेंट के तौर पर रिलीज़ किया गया है, और गूगल अपने यूजर्स से मिलने वाले सुझाव के आधार पर भविष्य में इस टूल में बदलाव करेगी।

अगर आप अपने  Android, iOS, या Windows से Google MusicLM का उपयोग करना चाहते है तो आप Google के AI टेस्ट किचन में Sign Up कर सकते है जिसके बाद अगर आपको टेस्टिंग के लिए चुना जाता है तो आपके ईमेल पर इसकी सूचना दी जाएगी।

मिलेगी बेहतर Audio Quality

MusicLM को लांच करते हुए गूगल ने यह दवा किया है कि AI Tool की तरफ से बनाए गए सॉन्ग बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी कि होगी। कंपनी ने इसके लिए कई सैंपल के स्ट्रिंग्स को भी अपलोड किया है, इन सैंपल्स को MusicCaps कहा गया है। इसमें 5.5 हजार म्यूजिक-टेक्स्ट पेयर का डेटा सेट है।

Google MusicLM
गूगल MusicLM

ऐसे काम करेगा Google Music LM

गूगल ने अपने डाटा सेट में 30 सेकंड्स के क्लिप को भी ऐड किया साथ ही 5 मिनट का लॉन्ग फॉर्म साउंड भी ऐड किया है। इन म्यूजिक को पैराग्राफ के लंबे डिस्क्रिप्शन के बाद तैयार किया गया है। ऐसा कहा गया है कि जितने क्लियर आपके इंस्ट्रक्शन होंगे म्यूजिक उतना ही बेहतर होगा।

टेक्स्ट से म्यूजिक कन्वर्ट करने में आपको जोनर, वाइब और स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट्स आदि को शामिल करके प्रॉम्ट देना होगा जिसके बाद गूगल का यह टूल एक परफेक्ट म्यूजिक आपके सामने पेश करेगा।

आप गूगल के इस टूल द्वारा बनाए गए म्यूजिक के सैंपल को निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सुन सकते है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *